रसायन फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों ने तोड़ दिया दम

रसायन फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों ने तोड़ दिया दम

factory, blast, seven person die,

dhuliya

धुलिया(महाराष्ट्र)/नवप्रदेश। रसायन की एक फैक्टरी (factory) में शनिवार को विस्फोट (blast) होने से सात लोगों (seven person) की मौत (die) हो गई। हादसे में 40 से अधिक लोग झुलस गये। मामला महाराष्ट्र के धुलिया (dhuliya) जिले के शिरपुर वाघादी गांव के नजदीक का है। जिले के पालक मंत्री दादाजी भुसे जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे।

खबर लिखे जाने तक पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे। अभी तक सात शव बरामद किये गये हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाडिय़ों को भेजा गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी वजह से आस-पास के घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गईं और काले धुएं ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

You may have missed