दुर्ग एवं पटना के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की मिली सुविधा, केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को अनुमति

दुर्ग एवं पटना के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की मिली सुविधा, केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को अनुमति

Facility of Chhath Puja special train between Durg and Patna, only confirmed ticket passengers are allowed

Chhat Special Train

रायपुर/नवप्रदेश। Chhat Special Train : रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिवाली के बाद होने वाले छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है।

छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08891/ 08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08891 नंम्बर के साथ 2 नवंबर एवं 6 नवम्बर, 2021 को यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 8:50 बजे रवाना होकर 9:30 बजे रायपुर 11:15 बजे बिलासपुर (Chhat Special Train) होते हुए अगले दिन सुबह 5:00 बजे पटना पहुंचेगी

पटना से 08892 नम्बर के साथ दिनांक 3 नवंबर एवं 7 नवम्बर 2021 को यह गाड़ी पटना से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 2:00 बजे बिलासपुर, 3:40 बजे रायपुर एवं सुबह 5:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन (Chhat Special Train) में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 09 स्लीपर, 01 एसी-टू, 04 एसी थ्री, 01 एसी-टू कम एसी – प्रथम श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन भी करना होगा।

छठ स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी –

Facility of Chhath Puja special train between Durg and Patna, only confirmed ticket passengers are allowed
Chhath Special Train Time-Table

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *