Facial stains: चेहरे के दाग, धब्बे और झाइयों का उपचार

Facial stains: चेहरे के दाग, धब्बे और झाइयों का उपचार

Facial stains, treatment of facial stains, spots and freckles,

Facial stains

Facial stains : नित्य प्रायः टमाटर के रस में जीरा, काली मिर्च, नमक डालकर पिएं। चेहरे पर नारियल का पानी लगाएं। कब्ज भी दूर और रक्त भी साफ होगा। संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें।

इसमें नारियल का तेल व थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बनी रहती है। खीरे का टुकड़ा काटकर त्वचा पर कुछ देर रगड़ें जिससे त्वचा पर रस की एक परत-सी चढ़ जाएगी। बीस मिनट के बाद त्वचा को सादे पानी से धो डालें।

  • ऐसा करते रहने से दाग, धब्बे, मुंहासे आदि धीरे-धीरे नष्ट हो जाते हैं। 
  • – संतरे व नींबू के छिलकों को बारीक पीसकर दूध में मिला दें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आ जाता है।
  •  – त्वचा पर जहां कहीं भी चकत्तें हों, उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़ें। चकत्ते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा निखर जाएगी। 
  • – नींबू के रस में मलाई और थोड़ा-सा बेसन मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा चमक जाती है और खुश्की दूर हो जाती है। 
  • – मुंह पर हर धब्बे पर रात को नींबू का रस लगाए, सुबह अच्छी तरह चेहरा धो लें। कुछ दिनों में धब्बे साफ हो जाएंगे। 


note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *