फेसबुक पर डाले बच्चों के अश्लील फोटो व वीडियो, इन 17 लोगों पर पुलिस ने... |

फेसबुक पर डाले बच्चों के अश्लील फोटो व वीडियो, इन 17 लोगों पर पुलिस ने…

facebook, child obscene pic and video, police action against 17 people, navpradesh,

facebook child boscene pic and video

नालासोपारा/नवप्रदेश। फेसबुक (facebook, child obscene pic and video)  पर छोटे बच्चों के अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित करने वाले 17 लोगों पर कार्रवाई की  गई है। मुंबई की नालासोपारा पुलिस (police action against 17 people) ने यह कार्रवाई की है।

खुद फेसबुक (facebook child boscene pic and video) ने इसकी शिकायत पुलिस (police action against 17 people) में की थी। इस तरह का अपराध दर्ज करने का यह पहला मामला है। फेसबुक यह भी बात कह चुका है कि भारत से सबसे ज्यादा पोर्नोग्राफी फेसबुक के माध्यम से की जाती है।

यह चाइल्ड पोर्नोग्राफी रोकने के  लिए फेसबुक ने केंद्र सरकार से अपील की थी। हालांकि ताजा मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन जिन आईपी एड्रेस पर केस दर्ज किए गए हैं उनका संचालन 20 से 35 आयुवर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *