Face to Face : पूर्व सीएम के बयान पर CM बघेल ने जताई कड़ी आपत्ति…दिया ये तीखा जवाब…

Face to Face
रायपुर/नवप्रदेश। Face to Face : डॉ. रमन सिंह के आरोपो पर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा जवाब दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह गलत और आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे।
मानहानि का दावा ठोकूंगा
सोनिया गांधी का एटीएम कहने और कोयले में प्रति टन 25 रुपए लेने का आरोप लगाया, अब इसे डॉ. रमन सिंह प्रमाणित करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, नहीं तो मैं उनके खिलाफ कानून कार्यवाही करूंगा। मानहानि का दावा ठोकूंगा।
सूत्रों से मिली खबर नहीं चलेगा
CM बघेल ने कहा अधिकारियों को डराना धमकाना बंद करे। डॉ. सिंह ने कल अफसरों को पंजा छाप अफसर कहकर चेताया था। बघेल ने कहा कि हम डरते नही है, जो दोषी हो कार्यवाही करें। राजनीति से प्रभावित हो कर कार्यवाही कर रहे है। राजनीतिक लाभ के लिए कार्यवाही हो रही है। ईडी को किसे कितना (Face to Face) मिले इस को लेकर स्पष्ट करे। सूत्रों से मिली खबर नहीं चलेगा।