Face of Future Prime Minister : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी काफी वक्त पड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री पद के ख्वाहिशमंद विपक्षी नेताओं को कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी हो गई है। अभी से वे खुद को भावी प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने के लिए दौड़ भाग करने लगे है। इनमें कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल है जिनसे उनका अपना प्रदेश तो संभाले नहीं संभल रहा है लेकिन वे चल पड़े है देश को संभालने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बेनर्जी ने पहले पहल इस दौड़ की शुरूआत की और कई बार दिल्ली की दौड़ लगाई।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी उन्होने खुद को विपक्षी की ओर से खुद (Face of Future Prime Minister) को पीएम का चेहरा बनाने के लिए जमकर लाङ्क्षबग थी। नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो उसने भी आगे निकल गए है और खुद को देश का भावी प्रधानमंत्री मान कर चल रहे है। पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से आम आदमी पार्टी कूद कर इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि अरविंद केजरीवाल ही देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। अरविंद केजरीवाल अब अपने भाषणों में दिल्ली प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश की बातें करने लगे है।
देश को दुनिया में नंबर -१ बनाने का दम भरने लगे है। अब इस दौड़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो गए है। पहले तो उन्होने पीएम पद को लेकर न-नुकूर की थी लेकिन अब वे खुलकर मैदान में उतर गए है। वे भी दिल्ली दौड़ लगा रहे है और वहां विपक्ष के नेताओं से भेंट मुलाकात कर विपक्षी एकता के नाम पर खुद को विपक्ष की ओर से पीएम का चेहरा बनाने की कवायद करने जा रहे है। उन्होने तो और लंबी छोड़ी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ ५० सीटों पर सिमटने जा रही है।
मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखने के मामले में के.चंद्रशेखर राव भी पीछे नहीं है। वे भी गुणा भाग में लगे हुए है। अभी लोकसभा चुनाव में काफी समय है। इस बीच प्रधानमंत्री के रूप में और भी कई क्षेत्रीय क्षत्रप ताल ठोंकने के लिए सामने आ सकते है। विपक्ष कीओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदारों के रूप में निए नए नाम उछल रहे है जिसे देखतें हुए लगता है कि प्रधानमंत्री पद को लेकर ही विपक्षी पार्टियों में सिर फटव्वल नौबत आ जाएगी और विपक्षी एकता की कोशिशें शायद ही परवान चढ़ पाएंगी।
गुजरात में अगर आज चुनाव (Face of Future Prime Minister) हो जाएं तो बीजेपी 26 की 26 लोकसभा सीटें जीत जाएगी। सर्वे में साफ हुआ है कि गुजरात में पीएम मोदी के नाम पर 61 फीसदी वोट वहां पर मिलते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि कांग्रेस को 35 फीसदी के आस-पास वोट मिलने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल के बीजेपी में आने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं हो रहा है। गुजरात के लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट कर रहे हैं।