Eyebrow Insects Flea: आंखों में कंकरी किड़े पिस्सू का उपचार, दूध की मलाई को..
Eyebrow Insects Flea: आंखों में कंकरी का उपचार- दूध की मलाई को पानी में डालकर उससे निरन्तर आंखों को धोएं। कभी-कभी आंख में कंकरी, छोटे कण या कीड़े-मकोड़े पड़ जाते हैं, इससे अत्यधिक तकलीफ हो जाती है।
आंखें (Eyebrow Insects Flea) गड़ने लगती हैं, आंख मलते-मलते लाल हो जाती है, ऐसे में निम्न घरेलु नुस्खे अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होते हैं- आंख पर जल के छीटे मारने से कंकड़-मिट्टी के कण आंख से निकल जाते हैं।
किसी दुखभरी स्मृति को मस्तिष्क पटल पर उभार कर बिना आंखों (Eyebrow Insects Flea) को मले खूब रोएं, आंसुओं के निरन्तर प्रवाह से विजातीय पदार्थ बहकर बाहर आ जाएगा।