Eye Redness: आंखें की लाली का उपचार, स्वच्छ रूई को दूध में भिगोकर आंखों पर... |

Eye Redness: आंखें की लाली का उपचार, स्वच्छ रूई को दूध में भिगोकर आंखों पर…

Eye Redness, Treatment of redness of the eyes, soaked clean cotton in milk and apply on the eyes,

eye redness

Eye Redness: आंखें की लाली का उपचार

Eye Redness: इमली के पत्तों का रस और दूघ एक साथ मिलाकर कांसे की थाली में कांसे की या तांबें की. कटोरी से घोटकर आंखों की पलकों पर तथा उसके चारों ओर लगाने से आंखों की लाली, जलन और अश्रुस्राव मिटता है।

स्वच्छ रूई को दूध में भिगोकर आंखों पर रखें, ऐसा दिन में 4-5 बार करने से आंखों ठंडक मिलती है, आंखों की लालिमा, सूजन और वेदना फौरना मिट जाती है।

हल्दी फिटकरी और इमली के पत्ते-इन तीनों को समभाग से लेकर पीसें। फिर उसकी पुल्टिस बनाकर और गर्म करके आंखों पर हल्का-सा सेंक करने से आंखों की लालिमा और जलन मिटती है।

नींबू की फांक के ऊपर अफीम व फिटकरी छिड़ककर, उसकी पुल्टिस बनाकर आंखों पर रखने से आंखों की लालिमा दूर होती है और दुखती आंखें अच्छी होती हैं। 

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से लिए गए हैं कृपया अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही उपाय करें। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *