Eye Irritation: आंखों में जलन, दर्द हो तो करे यह लाभदायक उपचार

Eye Irritation: आंखों में जलन, दर्द हो तो करे यह लाभदायक उपचार

Eye Irritation, If there is burning, pain in the eyes, then do this beneficial treatment,

Eye Irritation

Eye Irritation: सिर में तिल के तेल की मालिश करने से ही राहत व शीतलता मिलती है। जंगली देशी पक्षियों का मांस भी उत्तम फायदेमंद होता है। पुराना चावल, मूंग, जौ, शाकों में बथुआ, चौलाई, परवल, करेला, बैंगन आदि और घी में पकाए गए आहार फायदेमंद हैं, जबकि कडुवे, अम्लीय, गरिष्ठ, तीक्ष्ण एवं गर्म पदार्थों के सेवन से बचाना चाहिए। 

मधुर एवं तीखे पदार्थों का सेवन भी आंखों (Eye Irritation) के लिए अत्यधिक लाभप्रद सिद्ध होता है, जबकि उड़द, मादक पदार्थ, सूखे मांस-मछली, अंकरित धान्य तथा अन्य विदाहकारी पदार्थ आंखों के रोगों में नुकसानदायक होते हैं। 

  • नींबू या बबूल के पत्तों को पीसकर तलवों पर लेप करना चाहिए, इससे आंखों को ठण्डक पहुंचती है। 

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *