8 लाख भारतीयों का विवाहेत्तर संबंध! जीवनसाथी को दे सकते हैं धोखा, छत्तीसगढ़ से...

8 लाख भारतीयों का विवाहेत्तर संबंध! जीवनसाथी को दे सकते हैं धोखा, छत्तीसगढ़ से…

extramarital affair of indians, extramarital dating app, men and women, navpradesh,

extramarital affairs of indians

नई दिल्ली/नवप्रदेश। विवाहेत्तर संबंधों (extramarital affair of indians) को लेकर भारतीयों के मामले में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

इसके मुताबिक आठ लाख भारतीयों ने एक्सट्रामेरिटल डेटिंग ऐप (extramarital dating app)  ‘ग्लिडेन’ पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं। यानी ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा ये भारतीय (indian) पुरुष व महिलाएं (men and women) कब अपने जीवन साथी को धोखा दे दें।

सबसे ज्यादा आईटी हब बंगलुरु के महिला-पुरुषों (men and women) ने इस ऐप (extramarital dating app) पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के किसी शहर का जिक्र नहीं है।

यह रिपोर्ट गजेट्स वन ने दी है। रिपोर्ट की खास बात यह भी है जनवरी माह में इस ऐप पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था। शादीशुदा लोगों में इस ऐप की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि इस ऐप का ग्रोथ रेट 567 फीसदी पर पहुंच गया है।

नवंबर 2019 में ऐप पर इन शहरों के थे सर्वाधिक पुरुष

विवाहेत्तर संबंधों (extramarital affairs of indians) को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2019 में एक्सट्रामेरिटल डेटिंग ऐप ‘ग्लिडेन’ पर क्रमश: बंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पुणे, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, गुडग़ांव, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोच्चि, नोएडा, विशाखापट्टनम, नागपुर, सूरत, इंदौर व भुवनेश्वर के सर्वाधिक पुरुष थे।

नवंबर 2019 में ऐप पर इन शहरों की थीं सर्वाधिक महिलाएं

जबकि इस माह ऐप पर महिलाओं की संख्या की बात करें तो क्रमश: बंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, गुडग़ांव, चंडीगढ़, जयपुर, कोच्चि, नोएडा, लखनऊ, इंदौर, सूरत, गुवाहाटी, नागपुर और भोपाल शहर की महिलाएं शामिल हैंं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *