पति की गर्लफ्रेंड बनकर पत्नी ने चखाया उसे मजा, देखें बीच राह धुलाई का वीडियो |

पति की गर्लफ्रेंड बनकर पत्नी ने चखाया उसे मजा, देखें बीच राह धुलाई का वीडियो

extramarital affair, betul extramarital affair case, wife become girlfriend of husband to expose him, navpradesh,

extramarital affair

Extramarital Affair : पति चाहे अफेयर को छुपाने की लाख कोशिश करे लेकिन पत्नी इसका खुलासा एक न एक दिन कर ही लेती है

भोपाल। Extramarital Affair : घर में पत्नी होने के बावजूद कई पुरुष गर्लफ्रेंड बनाने से बाज नहीं आते। ऐसे कुछ लोग विवाहेत्तर संबंध भी रखते हैं। लेकिन पत्नी-पत्नी होती है। पति चाहे अपने एक्सट्रामेरिटल (Extramarital Affair) अफेयर को छुपाने की लाख कोशिश करे लेकिन पत्नी इसका खुलासा एक न एक दिन कर ही लेती है।

ऐसी ही एक मामले में एक महिला को अपने पति पर संशय होने पर वह खुद पति की गर्लफ्रेंड बन गई और जब उससे मिलने पहुंचा तो उसे बीच सड़क पर खूब धोया। मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है।

यहां की महिला को अपने पति वसंत पर शक था कि वह उससे छिपछिपकर अन्य महिलाओं से बातें करता है। लिहाजा उसने उसे रंगेहाथ पकडऩे का प्लान बनाया। उसने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर अपने पति के साथ चैटिंग शुरू की और एक दिन उसे मिलने के लिए बुला लिया। पति इस बात से अनजान था कि वह उसकी पत्नी ही है तो वो भी चला गया।

जिस जगह उसे बुलाया गया था उस जगह एक महिला पहले से ही अपने सिर को ढंककर खड़ी थी। जब महिला ने अपना चेहरा दिखाया वसंत के पांव तले जमीन खिसक गई। वसंत की पत्नी भी पूरी तैयारी से गई थी वह वसंत को सबक सिखाने के लिए अपनी बहनों को साथ लेकर गई थी। फिर तीनों ने मिलकर वसंत की बीच राह ही धुलाई शुरू कर दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *