Express Accident : व‍िंंडो सीट पर बैठे यात्री की गर्दन के आरपार हुआ लोहे का सरिया, दर्दनाक मौत

Express Accident : व‍िंंडो सीट पर बैठे यात्री की गर्दन के आरपार हुआ लोहे का सरिया, दर्दनाक मौत

Express Accident: Iron bar crossed the neck of the passenger sitting on the window seat, painful death

Express Accident

अलीगढ़/नवप्रदेश। Express Accident : दिल्ली से आ रही नीलांचल एक्सप्रेस में सवार सुल्तानपुर के एक यात्री की सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के बीच लोहे की रॉड गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन में खलबली मच गई।

रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया। यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है। वे दिल्ली से सफर कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान लोहे की रॉड ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर सवार यात्री की गर्दन (Express Accident) में जा घुसी। जिससे युवक की मौत हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *