Expensive Liquor Found In ACB Raid : पप्पू के घर मिली 28 लीटर शराब, बेटे जसजीत के खिलाफ मामला दर्ज
सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया फिर नोटिस देकर छोड़ भी दिया
रायपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। Expensive Liquor Found In ACB Raid : गुरुवार को नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बंगले में ACB ने छापा मारा। छापे में घर की सर्चिंग के दौरान त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं थे। जांच में ACB की टीम को बंगले से 28 लीटर विदेशी शराब मिली है। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में छापा मारा। छापे शराब घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारे गए।
ACB ने मकान से बड़ी मात्रा में शराब मिलने की सूचना तत्काल सुपेला थाना पुलिस को दी। इस पर सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बंगले पहुंचकर 28 लीटर विदेशी शराब को जटत कर लिया और आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्रवाई की। कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। सुपेला टीआई राजेश मिश्रा के मुताबिक, घर से बड़ी मात्रा में शराब मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची। वहां से 28 लीटर विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसे फिलहाल नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।