Expansion Of Air Service In CG : पहली बार जगदलपुर के अलावा जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी उड़ानें
अलायंस एयर ने समर शेड्यूल में किये बदलाव की घोषणा
रायपुर/नवप्रदेश। Expansion Of Air Service In CG : पहली बार जगदलपुर के अलावा जबलपुर और प्रयागराज के लिए भी उड़ानें उपलब्ध होंगी। अलायंस एयर ने समर शेड्यूल में बदलाव के लिए जगदलपुर और बिलासपुर के बीच फ्लाइट चलाने की घोषणा कर दी है। पहली बार बिलासपुर से जबलपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू कर दी गई है। यह फ्लाइट बुधवार को चलेगी। 1 जून से प्रयागराज, जबलपुर उड़ान शुरू हो रही है।
जगदलपुर रूट पर बिलासपुर से फ्लाइट चल रही है। इसके साथ ही प्रयागराज और जबलपुर की बंद फ्लाइट भी शुरू की जा रही है, जिससे यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। इन उड़ानों के साथ ही छत्तीसगढ़ के यात्रियों को तीन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचना आसान होगा। क्योंकि बिलासपुर के साथ ही प्रयागराज, जबलपुर और कोलकाता में हाईकोर्ट है। वहीं दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट तक बिलासपुर के लोगों की पहुंच आसान हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई एड्वोकेट बिलासपुर में हीयरिंग के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में देश के 4 हाईकोर्ट के लिए एड्वोकेटस के लिए आवागमन के साधन सुलभ हो सकेंगे। दरअसल प्रयागराज हाईकोर्ट में भी बिलासपुर से फ्लाइट बंद होने पर एड्वोकेट विनित पांडेय द्वारा एक पीआईएल लगाई गई थी। सुनवाई करते हुए जस्टिस अरूण अनशाली और जस्टिस विकास बुधवार ने अलायंस एयर को फटकार लगाई थी, जिसके बाद ही अलांयस एयर को फ्लाइट चालू का दबाव महसूस होने लगा था।
हफ्ते में 3 दिन 2-2 फ्लाइट
हाल ही में जारी समर शेड्यूल में अलायंस एयर ने हफ्ते में महज 1 फ्लाइट की सुविधा दी थी, जिसके बाद बिलासपुर में इसका विरोध भी होने लगा था। हवाई सुविधा संघर्ष समिति और अन्य संगठनों ने आवाज भी बुलंद की। अब अलायंस एयर ने मंगलवार, गुरुवार को 2-2 फ्लाइट की सुविधा दी है। इसके साथ ही शनिवार को 3 फ्लाइट बिलासा एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगें। बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल 1 जून से 26 अक्टूबर के लिए लागू किया गया है।