Excessive sweating : पसीना अधिक आने पर करे यह उपाय
Excessive sweating : पसीना अधिक आने का उपचार
Excessive sweating : इमली के बीज की गिरी और इमली के फूल को पानी में पीसकर शरीर पर लगाने से खूब पसीना निकल रहा हो और शरीर में दुगंध आती हो तो यह शिकायत दूर हो जाती है।
दुगंधयुक्त पसीने से छुटकारा पाने के लिए बैलगिरी व आंवला या बेलगिरी व हरड़ को बराबर मात्रा में लेकर पाउडर जैसा पीस लें।
इसे रोज नहाने के बाद बगलों में भी छिड़कें तथा रात को सोते समय इस चूर्ण का लेप बनाकर लगाएं। इससे दुगंधयुक्त पसीने से राहत मिलती है।
शुद्ध धतूरे के बीजों की राख 1 ग्राम सात दिन तक खाने से हायों व पैरों के तलुवों में ज्यादा पसीना आना बंद हो जाता है।
कुलथी को भून लें। इसका आटा बनाकर शरीर पर मलने से पसीना (Excessive sweating) आना कम हो जाता है।
किसी स्त्री या पुरुष को बहुत पसीना आता हो, तो उसे अनार के पत्तों का रस जल में मिलाकर स्नान करना चाहिए। इससे पसीने का प्रकोप कम होगा।