EX-CM Farooq Abdullah statement : फिल्म “द कश्मीर फाइल” को लेकर कही बड़ी बात, सरकार को दी बैन करने की सलाह
नई दिल्ली। “द कश्मीर फाइल” फिल्म जब से आई है तब से विवादों में बनी हुई। इस फिल्म पर तो ये भी आरोप लगे कि फिल्म के आने के बाद हिंदु-मुस्लिम विवाद को और बल मिला है। वहीं अब इस फिल्म पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (EX-CM Farooq Abdullah statement) ने इस बयान दिया है और कश्मीरी पंडियों पर हो रहे विवाद को फिल्म से जोड़ा है।
उन्होने कहा कि “इस फिल्म के आने के बाद मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की सबसे बड़ी वजह सिर्फ और सिर्फ यह फिल्म है। इस फिल्म में मुसलमानकों को बेहद ही क्रूर बताया गया है। सरकार को इस फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए”
फारूक अब्दुल्ला ने (EX-CM Farooq Abdullah statement) अपने बयान में आगे कहा कि “जो इस फिल्म मे दिखाया गया है वह सच है? क्या एक मुसलमान पहले एक हिंदू को मारेगा फिर उसका खून चावल में डालकर उसकी पत्नी से कहेगा कि तुम ये खाओ. क्या ऐसा हो सकता है? क्या हम इतने गिरे हुए हैं”
उन्होने कहा कि ”यह फिल्म बिल्कुल बेबुनियादी फिल्म है। जिसने हिंदु-मुसलमानों में और भी नफरत पैदा कर दी है।“ फारूक अब्दुल्ला ने (EX-CM Farooq Abdullah statement) आगे यह भी कहा कि “कश्मीर में मुस्लिम युवाओं में जो गुस्सा है उसके पीछे की वजह यह फिल्म ही है।“
बता दें कि रविवार को लश्कर-ए-इस्लाम ने धमकी दी थी कि “कश्मीरी पंडित या तो घाटी छोड़ दें या फिर मरने को तैयार रहें।“ वहीं बीते दिनों कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर होने वाले हमले अचानक बढ़ गए हैं।
इसको देखते हुए घाटी में कश्मीरी पंडितों के घरों के बाहर उपराज्यपाल के ऑर्डर से बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।