प्रधानमंत्री बनने के बाद हटाई थी एमर्जेंसी, मिला शांति का नोबेल

प्रधानमंत्री बनने के बाद हटाई थी एमर्जेंसी, मिला शांति का नोबेल

Ethiopia Prime Minister Abi Ahmed Ali Nobel of peace

Ethiopia Prime Minister Abi Ahmed Ali

ओस्लो/नवप्रदेश। इथियोपिया (Ethiopia) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) अबी अहमद अली (Abi Ahmed Ali) को मिला शांति का नोबेल (Nobel of peace) पीस प्राइज। पीएम (Prime Minister) अबी अली (Abi Ahmed Ali) को यह प्राइज अपने पड़ोसी देश के इरिट्रिया के साथ चल रहे सीमा विवाद (Border dispute) को हल करने पर मिला है। 43 साल के पीएम अबी अहमद को इथियोपिया (Ethiopia) का नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) भी कहा जाता है। दक्षिण अफ्रीका के गांधी कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) जब जेल से निकले तब अब अहमद महज 13 साल के थे। वह मंडेला के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अक्सर उनकी तस्वीर छपी टी-शर्ट पहना करते थे। अप्रैल 2018 में अबी अहमद इथियोपिया के प्रधानमंत्री बने और अफ्रीकी देशों में सबसे युवा राष्ट्राध्यक्ष बने।

प्रधानमंत्री बनते ही हटाई थी इमर्जेंसी

पीएम बनने के बाद अबी ने इथियोपिया (Ethiopia) में उदारवचादी सुधार शुरू करने प्रारंभ कर दिया उसी के साथ उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले 100 में ही अबी ने इमर्जेंसी हटा दी थी। मीडिया से सेंशरशिप भी हटाने का बड़ा फैसला लिया था। अपने विरोधियों को जेल से बाहर निकालकर सुर्खियों में बने रहे। जिन असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश से निर्वासित किया गया था, उन्हें लौटने की इजाजत दी। (एजेंसी)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *