एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश, महुआ मोइत्रा बोली- ‘वस्त्रहरण’ शुरू किया अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे
रिपोर्ट में महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की
नई दिल्ली। Ethics Committee report presented: संसद के शीतकालीन सत्र में आज एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होते ही सदन में जोरदार हंगामा हो गया और संसद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल तृणमुल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में आज एथिक्स कमेटी ने रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया।
रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। संसद की कार्रवाई के स्थगित होने के बाद संसद भवन से बाहर आकर महुआ ने कहा ‘मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने ‘वस्त्रहरण शुरू किया अब आप ‘महाभारत का रण देखेंगे ।