EOW hit after ED : पिछली सरकार में आबकारी घपला, ईओडब्लू ने 80 अफसरों को किया तलब

EOW hit after ED : पिछली सरकार में आबकारी घपला, ईओडब्लू ने 80 अफसरों को किया तलब

Excise Department Changed Sales Rules :

Excise Department Changed Sales Rules :

0 ED इस सरकार में 2 हजार करोड़ रुपए की शराब गड़बड़ी की जांच कर रही

0 EOW पिछली सरकार के आबकारी घपले में 80 अफसरों को किया तलब

रायपुर/नवप्रदेश। EOW hit after ED : प्रदेश का आबकारी महकमा एक बार फिर नोटिस का तलबगार बना हुआ है। ईडी की जांच से उबर नहीं पाए हैं और ED के बाद EOW उनके पीछे पड़ गया है। EOW से आबकारी के 80 से ज्यादा अधिकारीयों-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर आज बुधवार को तालाब किया है।

बता दें ED भूपेश सरकार के EOW hit after ED : दौरान हुए कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही है तो अब EOW पूर्ववर्ती रमन सरकार के वक्त हुए कथित आबकारी घपलों की जांच में जुट गई है।

EOW hit after ED : आज नोटिस मिलते ही ईओडब्ल्यू ऑफिस में बयान देने पहुंचे आबकारी अधिकारी। आबकारी में गड़बड़ी की जांच EOW ने शुरू कर दिया है। 80 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस मिली है। एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की शराब गड़बड़ी में कार्रवाई कर रहा है, तो दूसरी ओर राज्य के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने 2013 से यानी पिछली सरकार के कार्यकाल से लेकर अब तक हुए आबकारी घपले की जांच शुरू कर दी है।

तब से अब तक जिलों से लेकर आबकारी मुख्यालय में पदस्थ 80 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी को पूछताछ के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे ईओडब्लू-एसीबी के दफ्तर में बुला लिया गया है। नोटिस ज्यादातर ऐसे अधिकारियों को दिए गए हैं, जो तब डीईओ, गोदाम इंचार्ज, उपायुक्त और आयुक्त के पद पर थे।

जानकारी के अनुसार ईओडब्लू ने अभी सिर्फ आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, मुंगेली समेत सभी जिलों में पूर्व-वर्तमान में पदस्थ अधिकारी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *