Love Aaj Kal 2 का पोस्टर हुआ रिलीज कार्तिक और सारा ने लिखा..

Love Aaj Kal 2 का पोस्टर हुआ रिलीज कार्तिक और सारा ने लिखा..

movie, Love Aaj Kal 2, Poster release, Karthik aryan, Sara Ali Khan,

Love Aaj Kal 2

बॉलीऊड की अपकमिंग फिल्म (movie) “लव आजकल” (Love Aaj Kal 2) का पोस्टर रिलीज (Poster release) हो गया। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Karthik aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच जबरदस्त लव प्यार नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है वहां हैं नहीं जहां लेटे हैं, कहीं उड़ रहे हैं।

जिगरठंडा के रीमेक में काम करेंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन (Karthik aryan) ने अपने किरदारों के बारे में बताया कि इस फिल्म में कार्तिक “वीर” की भूमिका निभा रहे है और सारा अली खान (Sara Ali Khan) “जो” की भूमिका में नजर आने वाली है।

पोस्टर रिलीज होने के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan)  ने भी इसे सोशल मीडिया में शेयर किया और लिखा मिलिए “वीर” और “जो” से।

अब सारा को लगा रोमांटिक, कॉमिडी के एक्शन फिल्म का चस्का

सारा ने करण जौहर के चैट शो में क्रश को लेकर बात कही है, तभी से वह सारा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैंस भी दोनों को साथ देखने के लिए बेताब हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *