दीपिका को रॉकिंग स्टार मानती है Madhuri Dixit

दीपिका को रॉकिंग स्टार मानती है Madhuri Dixit

Madhuri Dixit, Deepika Padukone, Rocking, Star Believes,

madhuri dixit

मुंबई। धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रॉकिंग स्टार मानती (Rocking Star Believes) है। माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में शानदार अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।

माधुरी (Madhuri Dixit) ने फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।हाल ही में माधुरी से पूछा गया कि वह किस अभिनेत्री को इस पीढ़ी से इंडस्ट्री की रॉकिंग स्टार मानती हैं।

माधुरी (Madhuri Dixit) ने इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें दीपिका पसंद हैं क्योंकि वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो किरदार को अपने भीतर उतार लेती हैं। माधुरी ने कहा, दीपिका बड़ी-बड़ी भूमिकाओं को भी बखूबी निभा लेती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *