बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना ने चलायी 60 के दशक की कार

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना ने चलायी 60 के दशक की कार

मुंबई । बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने साठ के दशक की कार चलायी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी है। कैटरीना फिल्म भारत में कुमुद रैना के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में कैटरीना ने बताया था कि फिल्म की तैयारी के लिए उन्हें बस दो महीने मिले थे। इतने ही समय में उन्होंने अपने किरदार को समझा और उसके हिसाब से अपने लुक और हेयर स्टाइल में बदलाव किया।
कैटरीना ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे 1960 के दशक की एक कार चलाते हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर भारत फिल्म के सेट की है। कार का असली मालिक उनके बगल में बैठा हुआ है। तस्वीर पोस्ट करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भारत ऑन लोकेशन, जो आदमी मेरे बगल में बैठा है वह इस 1960 के दशक की लैंड रोवर कार का असली मालिक है। इन्हें विश्वास था कि मैं इस कार को हैंडल नहीं कर सकती हूं लेकिन अब मैंने इन्हें भरोसा दिला दिया कि मैं कर सकती हूं।”
गौरतलब है कि फिल्म भारत में सलमान-कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘ओड टु माय फादर  की रीमेक है। यह फिल्म 05 जून को रिलीज हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *