Corona effect : अभिनेता अक्षय कुमार ने बुक करा ली पूरी फ्लाइट |

Corona effect : अभिनेता अक्षय कुमार ने बुक करा ली पूरी फ्लाइट

corona effect, akshay kumar, sister, entire flight, book, navpradesh,

corona effect, akshay kumar book entire flight

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona effect) का असर हर तरफ दिखाई दे रहा है। अभिनेता अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी बहन (sister) व भांजे-भांजियों के लिए  पूरी  की पूरी फ्लाइट (entire flight) ही बुक (book) करा ली। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपनी बहन (sister) व भांजे-भांजियों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए फ्लाइट (entire flight) बुक (book) की है।

ताकि वे कोरोना (corona effect) संक्रमण के खतरे के बीच सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच जाए। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार (akshay kumar) कई सामाजिक मद्दों पर अपनी आवाज मुखर करते  आए हैं। कई ज्वलंत मुद्दों पर बनी फिल्मों में वे अभिनय कर चुके हैं। अक्षय कुमार पुलवामा हमले के शहीदों के परिजन को भी मदद दे चुके हैं।  

कोरोना संकट में भी बढ़ा चुके मदद का हाथ

कोरोना संकट में भी उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया है। पीएम केयर्स फंड में अक्षय कुमार 25 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सिने एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन को 1500 वर्कर्स की मदद के लिए 45 लाख रुपए की मदद दी है। इस पैसे से जूनियर  आर्टिस्ट  व दिहाड़ी पर काम करने वाले सिने आर्टिस्ट को मदद मिल सकेगी।

सोशल मीडिया पर ट्रोल

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल अक्षय कुमार ने अपने बहन के परिवार की सुरक्षा के लिए फ्लाइट तो बुक करा ली, लेकिन इसके बाद कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने ट्विटर पर अक्षय कुमार व सोनू सूद के कामों की तुलना करते हुए ट्वीट किया है। इसके पहले भोपाल के व्यवसायी ने भी अपने परिवार को दिल्ली भेजने के लिए पूरी फ्लाइट बुक की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *