bigg boss 13 से आखिरी समय में बाहर हो रहा ये कंटेस्टेंट

bigg boss 13 से आखिरी समय में बाहर हो रहा ये कंटेस्टेंट

bigg boss 13, Tonight finale, strongest, contestants, Paras Chhabra, game, navpradesh,

Bigg boos 13

बिग बॉस 13(bigg boss 13) का आज रात फिनाले (Tonight finale) से पहले ही शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट (strongest contestants) पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने गेम (game) से बाहर निकलने का फैसला है। और कयास लगाया जा रहे है कि पारस छाबड़ा का यह फैसला सही है।

बिग बॉस 13 (bigg boss 13) जब से शुरू हुआ है तब से यह शो टीआरपी (TRP) में सबसे ऊपर है। यह शो पूरे 4 महिने चला जिसमें बहुत से रियलिटी शो के कंटेस्टेंट आए और बाहर हुए और इस शो के विनर में गिणती होने वाले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)  ने अचानक शो छोडऩे के फैसले से उनके फैंस को निराशा हुई साथ ही बिग बॉस 13 का यह फायनल शो आज रात पूरा देश देखने वाला है।

बिग बॉस 13 (bigg boss 13) के अंतिम सप्ताह में 6 कंटेस्टेंट्स से जुड़ी एक खबर फिलहाल मीडिया की सुर्खियों में है, जिसमें कहा जा रहा है कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) शो के आखिरी समय में घर गेम से बाहर निकल गए हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह खाली हाथ नहीं निकले हैं घर से बाहर।

आज रात बिग बॉस 13 के विनर की घोषणा हो जाएगी। जिसमें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के सिर पर ताज सजेगा। कुछ ही घंटों का इंतजार बचा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर देखा जाए तो पारस छाबड़ा का गेम से बाहर होना ट्विटर पर वायरल हो रहा है। कुछ ट्विट में कहा जा रहा है कि पारस वाकई में गेम चेंजर है और कुछ ट्विट में कहा भी गया कि सिद्धार्थ शुक्ला इस गेम को जीतने वाले इसलिए वह मनी बैग लेकर पहले ही यहां से रवाना हो गए।

bigg boos 13 : शहनाज मारेंगी सिद्धार्थ को थप्पड़

पारस छाबड़ा का सफर

इस शो में पारस (Paras Chhabra) का सफर काफी शानदार रहा है। पारस ने शुरुआत में अच्छा गेम खेला और माहिरा से अपनी दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। गेम के दौरान सिद्धार्थ और शहनाज से उनकी नहीं बनी, लेकिन जरूरत पडऩे पर सिद्धार्थ और पारस ने एक-दूसरे का साथ दिया। पारस इस घर में माहिरा के करीब रहते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे।

Big boss 13 : शहनाज गिल हुई घर से बाहर! सिद्धार्थ, रश्मि देसाई हुए इमोशनल

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *