Big boss 13 : शहनाज गिल हुई घर से बाहर! सिद्धार्थ, रश्मि देसाई हुए इमोशनल |

Big boss 13 : शहनाज गिल हुई घर से बाहर! सिद्धार्थ, रश्मि देसाई हुए इमोशनल

Big boss 13, entertainment contestant, Shahnaz Kaur Gill, navpradesh,

shehnaz kaur gill

बिग बॉस 13 (Big boss 13) की मोस्ट इंटरटेंमेंट कंटेस्टेंट (entertainment contestant) शहनाज (Shahnaz Kaur Gill) दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही थी। लेकिन उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

Bigboss13 : घर के अंदर फिर कोहराम मचाएगी देवोलीना

खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 (Big boss 13) में शहनाज का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी करते हुए इस सप्ताह जिस सदस्य को यहां से बाहर किया जा रहा है। शहनाज आपकी जर्नी अब इस घर में समाप्त हो गई है।

https://www.instagram.com/p/B8EutgrhVfS/?utm_source=ig_web_copy_link

BIG BOSS-13: सांप सीढ़ी का टास्क जीतने हो रही हाथापाई

प्रोमो में शहनाज कौर गिल (Shahnaz Kaur Gill) के एविक्शन से घर वाले शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं रश्मि देसाई और बाकी घरवालों उनसे गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं। शहनाज के घर से बाहर होने वाली बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला उदास हो जाते हैं और वह एक कोने में जाकर खड़े हो जाते हैं।

bigg boos 13 : शहनाज मारेंगी सिद्धार्थ को थप्पड़

उनके चेहरे के भाव को देखकर लग रहा है कि वह वाकई में बेहद दुखी हैं। प्रोमों में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल के बाहर जाने के लिए बिग बॉस के घर का दरवाजा भी खोला गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *