दीपिका बोली -अच्छी स्क्रीप्ट मिले तो हॉलीवुड में भी कर सकती हूं काम

दीपिका बोली -अच्छी स्क्रीप्ट मिले तो हॉलीवुड में भी कर सकती हूं काम

Actress Deepika Padukone, Hollywood movie, Good content, navpradesh,

Actress Deepika Padukone

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) का कहना है कि अगर उन्हें हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्मों (movie) में काम करने का मौका मिले तो वह जरूर करेगी। लेकिन उसमें अच्छा कंटेंट (Good content) होना चाहिए जिससे मैं निभाना पसंद करू।

https://www.instagram.com/p/B8uJdfyDz_x/?utm_source=ig_web_copy_link

 

दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) बॉलीवुड इंडस्ट्री की पावरफुल अभिनेत्रियों में से एक है। दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत ओमशांति ओम से की थी जिसके बाद उन्होंने पीछे देखना ही बंद कर दिया। लगातार सक्सेस और अच्छा किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है।

https://www.instagram.com/p/B8u7p-ajVLO/?utm_source=ig_web_copy_link

कई समय से यह चर्चा चली आ रही है कि दीपिका भी अब प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर रही है। दीपिका हॉलीवुड इंडस्ट्री में करने की तैयारी में लगी है। दीपिका पादुकोण ने पहले भी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में काम किया है।

https://www.instagram.com/p/B7vU-RwDZfm/?utm_source=ig_web_copy_link

दीपिका(Actress Deepika Padukone)  का कहना है कि फिल्म चाहे हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की मैं इसमें तुलना कभी नहीं करती। बस अपने किरदार को स्क्रीन पर प्ले करती हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश में रहती हूं। दीपिका का कहना है कि यदि उन्हें भारत के बाहर मुझे ऐसा करने का अवसर मिलता है तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी।

https://www.instagram.com/p/B7jq7msjbd5/?utm_source=ig_web_copy_link

सब कुछ फिल्म के कैरेक्टर और रोल पर निर्भर करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं हर समय हॉलीवुड फिल्मों में काम मांगती हूं। चाहे भारत हो या दुनिया का कोई भी कोना, मैं सिर्फ अच्छे कंटेंट की तलाश में रहती हूं।

https://www.instagram.com/tv/B7abDNWDBYE/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *