Entering Closed Coal Mine : बंद कोयला खदान में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 की मौत, सुबह तक चला रेस्क्यू
शहडोल, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के शहडोल में बंद कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है। खदान में कोयला और कबाड़ निकालने घुसे 4 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी (Entering Closed Coal Mine) पहुंचे।
हादसा गुरुवार रात का है। बताया जा रहा है कि धनपुरी थाना क्षेत्र में स्थित एसईसीएल सुहागपुर की भूमिगत बंद कोयला खदान है। गुरुवार को राहुल कोल, हजारी कोल, राजमहतो, कपिल विश्वकर्मा और सिद्धार्थ खदान के अंदर गए थे। लेकिन सिद्धार्थ घबराहट की वजह से बाहर आ गया। वहीं बाकि के लोग वापस नहीं लौट पाए। कई घंटे तक जब वे लोग वापस नहीं लौटे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी (Entering Closed Coal Mine) गई।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुरुवार देर रात के बाद शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चला। सभी मृतकों के शव बाहर निकाले गए। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया (Entering Closed Coal Mine) है।
एसपी प्रतीक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल 2018 में यह भूमिगत कोयला खदान बंद हो गई थी। कालरी प्रबंधन ने यहां सीमेंट की दीवार खड़ी करके खदान को बंद कर दिया था। चोरी की नीयत से घुसे युवकों ने दीवार तोड़कर सुरंग बनाया और काफी अंदर तक वे लोग गए। खदान बंद होने की वजह से अंदर गैस का रिसाव हुआ जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि जो युवक घबराकर बाहर आ गया था उसने पूछताछ में बताया कि वे लोग चोरी करने अंदर घुसे थे। 1 घंटे तक उन्होंने दीवार तोड़ा और फिर सुरंग बनाकर अंदर दाखिल हुए थे।