संपादकीय: इंग्लैंड ने मैच जीता टीम इंडिया दिल

England won the match, Team India's heart
Editorial: क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉड्स में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड ने जीत हासिल की हो लेकिन टीम इंडिया ने जुझारूपन दिखाते हुए करोड़ो क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। खेल में हार और जीत तो होती ही रहती है किन्तु भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह तीसरा टेस्ट मैच यादगार बन गया। इसमें वंडे और टी-२० के रोमांच को भी पीछे छोड़ दिया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिये गये 193 रनों का लक्ष्य कोई कठिन नहीं था लेकिन टीम इंडिया का टॉप आर्डर बूरी तरह फेल हो गया। तब लगा था कि टीम इंडिया यह मैच शर्मनाक ढंग से हार जाएगी। किन्तु भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने अकेले अपने दम पर किला फताह करने की भरपूर कोशिश की और उन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत के जीत की संभावाना जगा ली थी। रविन्द्र जड़ेजा को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का अच्छा साथ मिला।
इन दोनों ही बॉलरों ने विकेट पर टिक कर रविन्द्र जडेजा का अच्छा साथ निभाया किन्तु मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यजनक तरीके से आउट हो गये और भारत इस रोमांचक मैच में 22 रनों से हार गया। किन्तु रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मद सिराज ने तो इंग्लैंड के खिलाडिय़ों का भी दिल जीत लिया। हार के बाद जब रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मउ सिराज पिच पर निराश होकर बैठ गये थे तो खेल भावना का परिचय देते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक और अन्य खिलाड़ी उन दोनों के पास पहुंचे और उनकी पीठ थपथपा कर उन्हें ढांढस बंधाया। वाकई भारत भले ही यह मैच हार गया लेकिन उसने अंत तक जीत का जो जज्बा दिखाया वह काबिल-ए तारीफ है।