इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले वनडे से शुरू होगी WC Super League

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले वनडे से शुरू होगी WC Super League

England and Ireland, First one day, WC Super League,

WC Super League

साउथम्पटन। विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड (England and Ireland) के बीच गुरूवार को होने वाले पहले वनडे (First one day) से क्रिकेट वल्र्ड कप सुपर लीग (WC Super League) की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जायेगी।

इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज को 2-1 से हराने के बाद इस वनडे सीरीज में उतर रहा है। वल्र्ड कप सुपर लीग (WC Super League) भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी।

सुपर लीग (WC Super League) में 13 टीमें उतरेंगी। लीग की शीर्ष सात टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे। लीग के दौरान हर टीम घर और विदेशी जमीन के आधार पर चार-चार सीरीज खेलेंगी।

टीम को जीत के लिए 10 अंक और कोई परिणाम तथा टाई होने पर पांच अंक दिए जाएंगे। सुपर लीग (WC Super League) में सभी सीरीज तीन मैच की होंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *