Enforcement Directorate In Action : CG में 2 मंत्रियों के करीबी, कांग्रेस नेता, ठेकेदार समेत 5 शहरों में ED का छापा

Enforcement Directorate In Action : CG में 2 मंत्रियों के करीबी, कांग्रेस नेता, ठेकेदार समेत 5 शहरों में ED का छापा

Enforcement Directorate In Action :

Enforcement Directorate In Action :

रायपुर/नवप्रदेश। Enforcement Directorate In Action : आज शुक्रवार को CG में 2 मंत्रियों के करीबी, कांग्रेस नेता, ठेकेदार समेत 5 शहरों में ED ने दबिश दी है। ED की टीम ने एक बार फिर से कई ठिकानों पर दबिश दी है। ठेकेदार अशोक अग्रवाल के निवास पर ED का छापा पड़ा है। वहीं कचांदूर में कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के घर में ED का छापा पड़ा है।

शुक्रवार को पांच अलग-अलग ठिकानों में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। तीन ठिकानों के बाद अंबिकापुर जिले में ठेकेदार अशोक अग्रवाल के निवास पर ED का छापा पड़ा है। यह छापेमारी डीएमएफ स्कैम को लेकर की गई है। यह छापेमारी डीएमएफ स्कैम को लेकर की गई है।

आरोप है कि, ठेकेदार अशोक अग्रवाल ने बलरामपुर से लेकर बस्तर तक डीएमएफ फंड से काम किया था। आज दो गाड़ियों में सवार होकर आठ अधिकारियों की टीम ठेकेदार के घर में पहुंची। वहीं घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही उनके घर में रखे कंप्यूटर और दस्तावेजों की ED जांच कर रही है।

पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी भी टार्गेटेड

0 ED की टीम ने आज सुबह बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निवास पर छापा मारा था। वहीं गुंडरदेही ब्लॉक के कचांदूर में कांग्रेस नेता तोरण चंद्राकर के घर में ED का छापा पड़ा। बताया जा रहा है कि, तोरण चंद्राकर के घर के आसपास बड़ी संख्या में ED की टीम मौजूद है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी जेपी अग्रवाल भी घेरे में

0 कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड स्थित निवास में और तीसरी टीम कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ कर रही है।

कोरबा DMF में भारी गड़बड़ी का नतीजा है ED कार्रवाई

बालोद जिले में ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास में दबिश दी है। ईडी की टीम पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा राजस्व मंत्री जयसिंह के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के कोरबा में डीडीएम रोड स्थित निवास में ED ने छापा मारा है।

वहां 2 गाड़ियों में 9 अधिकारी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि, कोरबा में चल रही कार्रवाई डीएमएफ की अनियमियता मामले में जांच करने पहुंचे हैं। ED की तीनों टीमों के साथ सुरक्षाबलों के जवान मौजूद हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *