Encounter Police Force & Naxalites In Bastar : दो घंटे बाद 29 नक्सलियों के शव बरामदगी की खबर, मौके से हथियार बरामद

Encounter Police Force & Naxalites In Bastar : दो घंटे बाद 29 नक्सलियों के शव बरामदगी की खबर, मौके से हथियार बरामद

Encounter Police Force & Naxalites In Bastar :

Encounter Police Force & Naxalites In Bastar :

छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर, इनका लीडर भी मारा गया:BSF इंस्पेक्टर, DRG के 2 जवान घायल, एक घंटे से मुठभेड़ जारी

कांकेर/नवप्रदेश। Encounter Police Force & Naxalites In Bastar : बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है और इसके पहले मुठभेड़ की बड़ी घटना अंजाम दी गई है। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो घंटे बाद 29 नक्सलियों के शव बरामदगी की खबर, मौके से हथियार बरामद होने की खबर है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर बस्तर और कोंडागांव क्षेत्र में लगभग 250 बूथ अतिसंवेदनशील, फोर्स की बैक अप टीम रवाना। बीएसएफ के दो इंस्पेक्टर भी गोली से जख्मी, दोनों खतरे से बाहर बताए गए, एक कांस्टेबल भी चोटिल हुआ है। समाचार लिखे जाने तक सर्चिंग जारी है और आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है।

बस्तर में चुनाव के ठीक पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार को अचानक मुठभेड़ होने के बाद दर्जनभर नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। अभी तक दस नक्सलियों के शव भी बरामद होने की सूचना है। जंगल में फोर्स लगातार सर्चिंग कर रही है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1780216973286052077

बताया जा रहा है बड़ी मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। बस्तर में मतदान के ठीक पहले पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की घटना से फोर्स पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। बस्तर के लिए बैक अप पार्टी रवाना किया गया है। मारे गए नक्सलियों में एक की शिनाख्त एरिया कमेटी कमांडर शंकर के रूप में हुई है। शंकर नक्सलियों के ईनामी सूची में भी शामिल है।

पुलिस हेड क्वाटर से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ के बिनागुंडा क्षेत्र में नक्सलियों के एकजुट होकर कैंप लगाने की सूचना मिलने पर डीआरजी और पुलिस फोर्स ने ज्वाइंट सर्चिंग शुरू की। माड़ पहुंचने के बाद जंगल के रास्ते नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

मुठभेड़ रूकने के बाद 18 शव बरामद

पुलिस फोर्स द्वारा मुठभेड़ थमने के एक घंटे बाद मारे गए दस नक्सलियों के शव बरामद होने का दावा किया गया है। हालांकि नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों ने अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अफसरों का मानना है, मारे गए नक्सलियों की संख्या में बदल सकती है। घटनास्थल से 7 एके 47, 3 एलएमजी और इंसास राइफल बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *