Employees News : अकुशल-अर्ध कुशल-कुशल श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी…हर महीने की सैलरी में इतनी बढ़ोतरी

Employees News : अकुशल-अर्ध कुशल-कुशल श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी…हर महीने की सैलरी में इतनी बढ़ोतरी

Employees News: Order issued to increase the salary of unskilled-semi-skilled workers… so much increase in salary every month

Employees News

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Employees News : महंगाई की मार झेल रहे दिल्ली के श्रमिकों और कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने बृहस्पतिवार को अकुशल, अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा। आप सरकार ने इन कर्मचारियों के न्यूनतम मासिक वेतन में बढ़ोतरी की है, जिसमें गैर मैट्रिक, मैट्रिक और स्नातक कर्मचारी शामिल हैं। यह नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। श्रम मंत्री ने सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर के साथ भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

हर महीने की सैलरी में बढ़ेंगे 500 रुपए

श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें सामान्य तौर पर केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि बीते सालों में कोरोना के कारण समाज का हर वर्ग आर्थिक रुप से काफी प्रभावित हुआ है। साथ ही महंगाई के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के लगातार बढ़ते दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी से मजदूर भाईयों को सहायता मिलेगी।

दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ाई गई न्यूनतम वेतन की नई दर के अनुसार अब कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 20,357 रुपए से बढ़ाकर 20,903 रुपए करते हुए 546 रुपए की बढ़ोतरी की है। अर्ध कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 18,499 रुपए से बढ़ाकर 18,993 रुपए कर 494 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन में 16,792 रुपए से बढ़ाकर 17,234 रुपए करते हुए 442 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार की ओर से जारी न्यूनतम वेतन की नई दरों से दिल्ली के सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। नई दरों के अनुसार अब गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,499 से बढ़ाकर 18,993 रुपए कर दिया गया है, जिससे उनके मासिक वेतन में 494 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इसी प्रकार से मैट्रिक पास का और गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 20,357 से बढ़ाकर 20,903 रुपये कर उसमें 546 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं स्नातक कर्मचारियों और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 22,146 से बढ़ाकर 22,744 रुपये कर दिया गया है, इनके मासिक वेतन में सबसे अधिक 598 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी श्रमिकों को राहत देने के लिए हर 6 महीने में लगातार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है।

दिल्ली सरकार के इस फैसले से सभी अनुसूचित रोजगार (Employees News) श्रेणियों में अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अन्य श्रमिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी पर कार्यरत लोगों को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना चाहिए, जो आमतौर पर राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *