शर्मनाक : शव ले जाने डॉक्टरों के चक्कर लगाता रहा गरीब परिवार, नहीं मिली मदद
-
दोरनापाल पुलिस के अफसरों ने की मदद थाने के एम्बुलेंस में पहुंचाया शव
अमन भदौरिया
सुकमा । सुकमा sukma जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं Health facilities की पोल उस वक्त खुली जब एक गरीब की मौत हो गई और आखरी बार चेकअप के लिए परिजनों ने जैसे तैसे अस्पताल पहुंचाया मगर शव को घर ले जाने 2 घण्टे तक डॉक्टरों के चक्कर गरीब परिवार को काटने पड़े ।
जिसके बाद दोरनापाल पुलिस के अफसरों एसआई विद्याभूषण भारद्वाज ,एसआई नियाजी खान व आरक्षक नेगी ने मिलकर परिजनों की मदद की और शव को पुलिस थाना के एम्बुलेंस में ही घर पहुंचाया और परिजनों की आर्थिक मदद की।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की गैरजिम्मेदारी उजागर हुई है जहां एम्बुलेंस का चालक वाहन की चाबी लेकर जगदलपुर चला गया है औऱ वहैं परिजनों को एम्बुलेंस के लिए जगह जगह चक्कर काटने पड़े हैं।
परिजनों ने ये आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं ढकोसला है जरूरत के वक्त पर कोई सुविधा नही मिलती पुलिस वाले नही होते तो हमे इसी तरह परेशनियों से गुजरना पड़ता।