Embarrassing Act By Uber Driver : उबर में महिला के साथ कर दी ऐसी हरकत, मच गया बवाल

Embarrassing Act By Uber Driver : उबर में महिला के साथ कर दी ऐसी हरकत, मच गया बवाल

Embarrassing Act By Uber Driver

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक महिला का उबर ड्राइवर के उपर गंभीर आरोप (Embarrassing Act By Uber Driver) लगाने का मामला आया है। महिला का कहना है कि जब महिला उबर में इस ड्राइवर के साथ राइड कर रही थी तो ड्राइवर सेक्स एक्ट करने लगा।

यह बात महिला को अच्छी नहीं लगी। महिला ने इसकी शिकायत ट्वीट (Embarrassing Act By Uber Driver) के जरिए उबर से कर दी। मुताबिक महिला ब्रिटेन की राजधानी लंदन की रहनेवाली हैं। वह एक एडल्ट स्टार हैं।

इस शिकायत के बाद मामले को लेकर न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि राइड-शेयर सर्विस इस मामले की जांच कर रही है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा- इस शिकायत से हम हैरान हैं और ऊबर कम्युनिटी में ऐसी हरकत पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है।

महिला ने एक और ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स को भरोसा दिलाया कि अब सबकुछ ठीक है। उन्होंने लिखा- सिस्टर्स मैं ठीक हूं। मैं ऊबर और पुलिस से बात कर रही हूं। आपके लव और सपोर्ट की मैं सराहना (Embarrassing Act By Uber Driver) करती हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *