Pathalgaon: पत्थलगाँव क्षेत्र में हाथियों ने 3 ग्रामीणों के घर को पहुँचाया नुकसान..
पत्थलगाँव/नवप्रदेश। Pathalgaon : पत्थलगाँव में हाथियों से अपने फसल और आशियाने को बचाना किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। ठंड के दिनों में किसानों को अपनी फसल और घरों की रखवाली के लिए रतजगा करना पड़ रहा है।
बीती रात हाथियों ने द्वारा ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। पत्थलगाँव (Pathalgaon) क्षेत्र के मठपहाड़ चौक के समीप भरारी नाले के पास हाथी ने 3 घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद तोड़ दिया।
सोमवार की रात को 8:30 बजेअचानक पत्थलगाँव (Pathalgaon) के ग्राम मठपहाड़ के समीप भरारी नाले बस्ती में चार हाथी के घुसने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। हाथियों ने तीन घरों को नुकसान पहुंचाया।
सबसे पहले सुनील नाग के घर के साथ गाँव के राम नाग समेत एक अन्य घरों को नुकसान पहुंचाया। आवाज सुनकर घर में सो रहे लोगों को भागना पड़ा। पीडि़त लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।