Electricity Distribution Company : एक अप्रैल से नहीं बढ़ेगी घरेलू बिजली की दरें
रायपुर/नवप्रदेश। Electricity Distribution Company : अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी, लेकिन घरेलू दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। औद्योगिक और कृषि दरों में कुछ वृद्धि के संकेत हैं लेकिन घरेलू दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस टैरिफ प्लान में बिजली बिल हाफ को लेकर कंपनी मौन है। विद्युत वितरण कंपनी ने वर्ष 2024-25 के लिए नई दरों का टैरिफ प्लान तैयार कर लिया है। उसे 15 जनवरी तक नियामक आयोग को भेज दिया जाएगा।
आगामी लोकसभा चुनाव राजनीति के मद्देनजर देखा जाए तो ये दरें बिल्कुल नहीं बढ़ेगी। लोकसभा चुनावों के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री प्लान भेजकर वृद्धि की जा सकती है । ऐसा पूर्व में एक बार किया जा चुका है। संकेत हैं कि लोकसभा चुनावों तक इसे बंद न करते हुए कुछ बदलाव किया जा सकता है। वितरण कंपनी के ईडी रेवेन्यू आरएस पाठक के मुताबिक टैरिफ पिटिशन अंतिम चरण में हैं, इसे 15 जनवरी तक आयोग में जमा करा दिया जाएगा।