Elections in CG : छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं का बढ़ा दौरा...शाह के बाद अब नड्डा आ रहे है रायपुर

Elections in CG : छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं का बढ़ा दौरा…शाह के बाद अब नड्डा आ रहे है रायपुर

Elections in CG: Increased visit of BJP central leaders to Chhattisgarh... after Shah, now Nadda is coming to Raipur

Elections in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Elections in CG : विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सभी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आज दोपहर प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। साव ने कहा कि नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजधानी आ रहे हैं, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

साइंस कॉलेज मैदान में होगी जेपी नड्डा की बड़ी बैठक

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय (Elections in CG) नेताओं का दौरा बढ़ गया है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। इसके बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 9 सितंबर को रायपुर आने वाले हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला रायपुर दौरा होगा। जेपी नड्डा के दौरे को भव्य बनाने के लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जेपी नड्डा की बड़ी सभा होगी। जिसकी तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। इसके साथ ही तेलीबांधा से एकात्म परिसर तक रोड-शो भी होगा। सभा में करीब 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे।भाजयुमो बाइक रैली निकाल कर अगवानी करेगी। आगमन की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी भी तय कर दी गईं हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत साइंस कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RSS की बैठक में भी हिस्सा लेंगे नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आगमन की (Elections in CG) तैयारियां जोरों पर हैं। जिलों से लेकर प्रदेश स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी तैयारियां की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा RSS के समन्वय बैठक में भी शामिल होंगे। आरएसएस की तीन दिवसीय बैठग होगी, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। 10 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के संगठन प्रमुख, पदाधिकारी शामिल होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *