Election Tour Of Congress Stalwarts : राहुल 7, प्रियंका 5, खड़गे 6 सभाएं और दौरा किए

Election Tour Of Congress Stalwarts : राहुल 7, प्रियंका 5, खड़गे 6 सभाएं और दौरा किए

Election Tour Of Congress Stalwarts :

Election Tour Of Congress Stalwarts :

रायपुर/नवप्रदेश। Election Tour Of Congress Stalwarts : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैक टू बैक 19 सभाएं की हैं। राहुल ने 7 तो प्रियंका ने 5 और खड़गे ने कुल 6 बार छत्तीसगढ़ का चुनावी दौरा किया है।

कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेताओं जैसे जयराम रमेश समेत अन्य ने भी पार्टी का प्रचार और प्रेस वार्ता भी लिए। अब बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं और चुनावी दौरा काउंट करें तो ज्यादा फर्क नहीं है।

हालांकि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, समेत CM योगी आदित्यनाथ, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा समेत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी।

अब देखना यह है कि कांग्रेस-बीजेपी के इन दिग्गजों का आना और सभाओं से की गई जनहितकारी घोषणा का मतदाताओं पर क्या और कितना प्रभाव पड़ता है। वैसे तो सभी राजनितिक दलों ने जमकर प्रचार किया लेकिन किसकी मेहनत रंग दिखाएगी यह 3 दिसंबर के चुनाव परिणाम बताएँगे।

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

  • 8 नवंबर- अम्बिकापुर, जशपुर जनसभा
  • 4 नवंबर- जगदलपुर, रायगढ़ जनसभा
  • 29 अक्टूबर- कवर्धा, राजनांदगांव जनसभा
  • 28 अक्टूबर- भानुप्रतापपुर, फरसगांव जनसभा
  • 25 सितंबर- बिलासपुर आवास न्याय योजना
  • 2 सितंबर- रायपुर युवा सम्मेलन
    15नवंबर बेमेतरा, बलोदा बाजार सभा

प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

  • 7 नवंबर- बालोद, कुरुद जनसभा
  • 30 अक्टूबर- खैरागढ़, बिलासपुर जनसभा
  • 6 अक्टूबर- कांकेर नगरीय निकाय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन
  • 21 सितंबर- भिलाई महिला समृद्धि सम्मेलन

14नवंबर रायपुर रोड शो

मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा

  • 9 नवंबर- बैकुंठपुर, कटघोरा जनसभा
  • 3 नवंबर- अभनपुर, चंद्रपुर जनसभा
  • 1 नवंबर- महासमुंद, सुकमा जनसभा
  • 28 सितंबर- भाटापारा- कृषक सह श्रमिक सम्मेलन
  • 8 सितंबर- राजनांदगांव- भरोसे का सम्मेलन
  • 13 अगस्त- जांजगीर- भरोसे का सम्मेलन

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *