Election Results 2023 Live : रायपुर जिले की सातों सीटों पर बीजेपी आगे
रायपुर/नवप्रदेश। Election Results 2023 Live : रायपुर जिले की 7 सीटों पर अलग-अलग राउंड में गिनती हो रही है। रायपुर उत्तर सीट पर 15 राउंड में गिनती हो रही यानी सबसे पहले रायपुर उत्तर का रिजल्ट आ सकता है। वहीं सबसे ज्यादा रायपुर ग्रामीण में 22 राउंड में वोटों की गिनती हो रही।
इसका मतलब जिले में सबसे आखिरी में ग्रामीण सीट का रिजल्ट आने की संभावना है। धरसींवा के साथ आरंग और अभनपुर में 18-18 राउंड में वोटों की गिनती होगी। वहीं रायपुर पश्चिम और दक्षिण में 19-19 राउंड में काउंटिंग हो रही है।
रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट
0 आरंग से मंत्री शिव डहरिया 5000 वोट से पीछे
0 धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा 14 हजार वोट से आगे
0 रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 10 हजार वोट से आगे
0 रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 17 हजार वोट से आगे
0 रायपुर उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 10,388 वोट से आगे
0 रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 8200 वोट से आगे
0 अभनपुर से बीजेपी इंद्रकुमार साहू 6558 वोट से आगे