चुनाव अधिकारियों को खतरा, चुनाव आयोग ने बंगाल पुलिस को चिट्टी लिखकर जताई चिंता
Election Commission of india
चीफ इलेक्शन ऑफिसर और डिप्टी चीफ इलेक्शन ऑफिसर की सुरक्षा से भी समझौता किया गया
नई दिल्ली। Election Commission of india: पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर के दौरान, चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस को चिी लिखकर चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को चिी लिखकर एसआईआर ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। 24 नवंबर को चीफ इलेक्शन कमिश्नर के ऑफिस की सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी। इसके अलावा, चीफ इलेक्शन कमिश्नर, एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर, जॉइंट चीफ इलेक्शन ऑफिसर और डिप्टी चीफ इलेक्शन ऑफिसर की सुरक्षा से भी समझौता किया गया है, चि_ी में यह भी कहा गया है।
इलेक्शन कमीशन ने इस घटना का पहले ही संज्ञान ले लिया है। चीफ इलेक्शन ऑफिसर को सिक्योरिटी देना ज़रूरी है। उनके ऑफिस और घर की सिक्योरिटी बढ़ाई जानी चाहिए। एसआईआर प्रोसेस और डेटा की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाने चाहिए। इलेक्शन कमीशन ने रिक्वेस्ट की है कि निर्देश के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी 48 घंटे के अंदर दी जाए। सोमवार को, बीएसओ राइट्स प्रोटेक्शन कमिटी के सैकड़ों मेंबर कॉलेज स्क्वायर से सीईओ ऑफिस तक मार्च निकाला और धरना दिया।
पुलिस इंसानी बैरियर की तरह पहरा दे रही थी, लेकिन हालात टेंशन वाले हो गए क्योंकि कुछ लोगों ने गेट तोडऩे की कोशिश की। भीड़ में कुछ प्रोटेस्टर ऑफिस में घुस गए और धरना शुरू कर दिया। केएमसी कॉरपोरेटर सजल घोष की लीडरशिप में एक्टिविस्ट का एक ग्रुप सोमवार रात करीब 11 बजे नारे लगाते हुए मौके पर पहुंचा। उन्होंने रूलिंग तृणमूल कांग्रेस पर इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों को धमकाकर चल रही एसआईआर प्रोसेस में रुकावट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
