निर्वाचन आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया फेरबदल, मतदान की तारीख बदली…
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Reschedules Punjab Polls) की तारीख को भारत निर्वाचन आयोग ने बदल दिया है। अब 14 फरवरी के बजाय 20 फ़रवरी को मतदान किया जायेगा। वहीं मतगणना निर्धारित तारीख 10 मार्च को ही होगी।
गुरु रविदास जयंती को देखते हुए अब पंजाब में 14 फरवरी को मतदान नहीं होगा। अब 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोटिंग होगी। गुरु रविदास जी की जयंती के चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी।
पंजाब में 32% अनुसूचित जाति भाईचारा है। श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से रवाना हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटेंगे। ऐसे में वे लोग वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसे देखते हुए चुनाव (Reschedules Punjab Polls)टाल दिया गया है।
पंजाब में चुनाव की तारीख टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई थी। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने आयोग को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव 20 फरवरी को होना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पत्र लिखकर चुनाव टालने की मांग की। हालात देख भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव (Reschedules Punjab Polls)टालने की मांग की थी।