आज का बेबाक : चुनाव आयोग मर चुका है इसलिए उसे सफेद कफन पहनाया जाएगा: अखिलेश यादव
![Election Commission is dead so it will be given a white shroud: Akhilesh Yadav](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/Election-Commission-is-dead-so-it-will-be-given-a-white-shroud-Akhilesh-Yadav-1024x576.jpg)
Election Commission is dead so it will be given a white shroud-Akhilesh Yadav
Election Commission is dead so it will be given a white shroud: Akhilesh Yadav: उत्तरप्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के परिणाम घोषित होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपनी हार मान ली है। वहां से समाजवादी पार्टी ने कथित अयोध्या के राजा के युवराज को मैदान में उतारा है।
एग्जिट पोल के मुताबिक उनकी हार होने जा रही है। इसी कारण बौखलाकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि चुनाव आयोग मर चुका है इसलिए उसे सफेद कफन पहनाया जाएगा। मतलब साफ है कि यदि मिल्कीपुर में भी सायकल पंचर हो गई तो इसका ठिकरा ईवीएम और चुनाव आयोग के सिर पर फोडने की तैयारी की जा रही है।