Election Commission has preparations for counting : कोरबा, बस्तर, कांकेर, सरगुजा के पहले आएंगे परिणाम

Election Commission has preparations for counting : कोरबा, बस्तर, कांकेर, सरगुजा के पहले आएंगे परिणाम

MATGANNA

VVPAT FILE PFOTO

थ्री लेयर सुरक्षा के साथ पोस्टल बैलेट से होगी काउंटिंग की शुरुआत

रायपुर/नवप्रदेश। Election Commission has preparations for counting : सोमवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता हुई। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में होने वाली मतगणना की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को 33 जिला के मुख्यालय में 94 मतगणना हॉल में काउंटिंग की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि कोरबा, बस्तर, कांकेर, सरगुजा के पहले आएंगे परिणाम।

11 लोकसभा क्षेत्र में 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी 4362 गणना कर्मी,1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि, 4 जून को सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया जाएगा। 12 राउंड से 24 राउंड गिनती की जाएगी।

मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। प्रमुख चौक-चौराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। ताकी नतीजों के अपडेट दिए जा सके। मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहचान पत्र वालों को ही मतगणना केंद्रों में एंट्री मिलेगी।

बस्तर, कांकेर लोकसभा सीट के पहले परिणाम

बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट में प्रत्याशियों और मतदाताओं की संख्या कम होने के साथ साथ पहले चरण में मतदान होने की वजह से इन दोनों सीटों के परिणाम पहले आने की उम्मीद है। वहीँ रायपुर दुर्ग और राजनांदगाव लोकसभा सीटों के परिणाम सबसे देरी से आएँगे।

शराब दुकानें रहेंगी बंद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया की 4 जून को मतगड़ना के मद्देनज़र प्रदेश की सभी शराब दुकाने बंद रहने के आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं ताकि शांतिपूर्ण तरीके मतगड़ना कराइ जा सके।

6 हजार 562 अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी

मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 6 हजार 562 अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। इन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी 94 मतगणना हॉल नियत की गई है। ये अधिकारी-कर्मचारी वि.स. क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोण्डागांव एवं केशकाल में दो-दो को छोड़कर शेष सभी 86 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना एक-एक हॉल में ड्यूटी करेंगे।

थ्री लेयर में बांटी गयी सुरक्षा व्यवस्था

थ्री लेयर सिक्योरिटी जांच के बाद ही मतगणना एजेंट, काउंटिंग के लिए तैनात कर्मचारी और अन्य अधिकारी काउंटिंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। गैर पास धारक लोगों को काउंटिंग स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। विवादों से बचने के लिए आयोग ने मतगणना हॉल के 100 मीटर तक नो गाड़ी जोन रखा है। यहां पर पहुंचने के लिए सभी को पैदल जाना होगा। मतगणना हॉल, कंट्रोल रूम और परिसर में वीडियो के अलावा सीसीटीवी रिकॉर्डिंग आयोग कराएगा, ताकि साक्ष्य के रुप में इसका इस्तेमाल किया जा सके।

हर मेज में माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा नियुक्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि प्रत्येक गणना मेज पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माइक्रो-ऑब्जर्वर होगा। ये माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र सरकार के उपक्रम का अधिकारी होगा। प्रत्येक हॉल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना हेतु 6 विधानसभाओं पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत एवं कसडोल में 21 मेजों एवं अन्य सभी 84 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 मेजों में गणना की जाएगी।

अलग-अलग गेट से मिलेगी एंट्री

आयोग द्वारा निर्धारित किए गए प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेन्टों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं गणना में लगे अन्य कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगें। इन सभी लोगों को अलग-अलग गेट से एंट्री मिलेगी।

इन नियमों का करना होगा पालन

किसी भी गणना अभिकर्ता को हॉल में अपने मेज से अन्य मेज पर जाने की अनुमति नही होगी। मतगणना हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा, स्मार्टवॉच, लेपटाप, गुटखा, सिगरेट के साथ प्रवेश करने की अनुमति नही होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सारणीकरण के लिये तैनात गणना अभिकर्ता को कैलक्युलेटर, पेन भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी /सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता मात्र कागज और पेंसिल लेकर ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *