'फुलेरा' में चुनावी माहौल, कौन बनेगा नया सचिव? देखें 'पंचायत 3' का ट्रेलर.. VIDEO

‘फुलेरा’ में चुनावी माहौल, कौन बनेगा नया सचिव? देखें ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर.. VIDEO

Panchayat Season 3 Official Trailer, Jitendra Kumar, Neena Gupta, Raghubir Yadav,

Panchayat Season 3

-‘पंचायत 3’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज रिलीज

panchayat season 3: पिछले कुछ दिनों से ‘पंचायत 3‘ को लेकर हर कोई उत्सुक है। ‘पंचायत 3’ इस साल भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज के रूप में जानी जाती है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को काफी पसंद किया गया था। सभी की एक्टिंग की सराहना भी की गई। ऐसे ही ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि चुनाव बनारस यानी भूषण और प्रधान जी के बीच होगा।

‘पंचायत 3’ के ट्रेलर (panchayat season 3) में देखा जा सकता है कि पिछले सीजन में सेक्रेटरी का ट्रांसफर होता नजर आया था। तो गाँव में एक नया सचिव आता है। वह प्रधानजी को फोन करता है लेकिन प्रधानजी फोन रख देता है। बाद में एक बार फिर सचिव यानी अभिषेक त्रिपाठी फुलेरा गांव के सचिव बनकर गांव में आते हैं। उनकी और रिंकी की दोस्ती बढ़ती नजर आ रही है। आगे फुलेरा में पंचायत चुनाव का माहौल काफी गर्म है।

इस चुनाव में प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी और बनराकस यानी भूषण पंचायत चुनाव में खड़े हैं। भूषण बनाम मंजू देवी का चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसके बाद बात आती है पिछले सीजन में फुलेरा से निकाले गए विधायक के पास शांति प्रस्ताव ले जाने की। आगे क्या होगा ये ‘पंचायत 3’ (panchayat season 3) में दिखेगा। ‘पंचायत 3’ 28 मई को प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *