Ek Vivah Aisa Bhi : दुल्हन भी वही, दूल्हा भी, खुद भरी मांग, अकेले लिए 7 फेरे  |

Ek Vivah Aisa Bhi : दुल्हन भी वही, दूल्हा भी, खुद भरी मांग, अकेले लिए 7 फेरे 

Ek Vivah Aisa Bhi: The bride is the same, the bridegroom too, fulfills his own demand, for 7 rounds alone

Ek Vivah Aisa Bhi

वडोदरा। Ek Vivah Aisa Bhi : गुजरात के वडोदरा में अनोखा विवाह संपन्न हो गया जिसमें दुल्हन ने दूल्हा बनकर खुद ही मांग भरी, अकेले 7 फेरे लिए और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। 24 साल की क्षमा बिंदु ने बुधवार को खुद से शादी कर ही ली। क्षमा पहले 11 जून को शादी की रस्में करने वाली थीं, लेकिन विवाद से बचने के लिए तीन दिन पहले ही शादी कर ली।

इस दौरान हल्दी, मेहंदी की (Ek Vivah Aisa Bhi) रस्में हुईं, अकेले फेरे भी लिए और आईने के सामने खड़े होकर मांग भी भरी। खुद ही मंगलसूत्र पहना। शादी करवाने के लिए किसी पंडित के तैयार न होने पर मोबाइल पर मंत्रोच्चार हुआ। पहले वे 11 जून को मंदिर में शादी करना चाहती थीं, लेकिन विवाद के डर से घर में शादी की।

वडोदरा के गोत्री इलाके में रहने वाली क्षमा की शादी में उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद क्षमा ने हनीमून के लिए गोवा को चुना है, यहां पर वह दो हफ्ते रहेंगी। मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी। क्षमा ने इस आत्मविवाह को लेकर कहना है, मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी। इसलिए मैंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया।

शायद अपने देश (Ek Vivah Aisa Bhi) में मैं सेल्फ-लव का एक उदाहरण सेट करने वाली पहली लड़की हूं। लोग इस तरह की शादी को इर्रेलेवेंट माना सकते हैं, लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं कि महिलाएं भी मायने रखती हैं। लोग उस इंसान से शादी करते हैं, जिससे वो प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करती हूं। इसलिए आत्मविवाह किया।

इस शादी में क्षमा की कुछ खास सहेलियां ही शामिल हुईं। क्षमा पुणे स्थित एक कंपनी के वडोदरा स्थित आउटसोर्सिंग ऑफिस में काम करती हैं। उन्होंने समाजशास्त्र विषय के साथ इसी साल एमएस यूनिवर्सिटी-वडोदरा से भी किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *