अत्यंत दु:खद : और क्रूर हुआ कोरोना, साढ़े आठ साल के बच्चे की संक्रमण से मौत, माता-पिता…

अत्यंत दु:खद : और क्रूर हुआ कोरोना, साढ़े आठ साल के बच्चे की संक्रमण से मौत, माता-पिता…

Eight year child dies of corona, indore eight year boy dies of corona, navpradesh,

eight year boy dies of corona

Eight year child dies of corona : संभवत: राज्य में कोरोना के कारण इतनी कम उम्र के बालक की मृत्यु का यह पहला मामला है


इंदौर/ ए.। Eight year child dies of corona : कोरोना वायरस दिन ब दिन क्रूर होते जा रहा है। अब इस वायरस के संक्रमण ने साढ़ आठ साल के मासूम बच्चे की जान ले ली है। जबकि पहले कहा जाता था कि यह 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए प्राणघातक नहीं होता।

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण साढ़े आठ (eight year child dies of corona) वर्ष के एक बालक की शुक्रवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। संभवत: राज्य में कोरोना के कारण इतनी कम उम्र के बालक की मृत्यु का यह पहला मामला है।

चोइथराम अस्पताल के निदेशक डॉ. अमित भट्ट ने इसकी पृष्टि करते हुए बताया कि लगभग दो दिन पहले ही बालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए यहां लाया गया था। उसे तब से ही गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था। उन्होंने बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद बालक को बचाया नहीं जा सका।

माता-पिता अंतिम बार कलेजे से नहीं लगा सकेंगे अपने जिगर के टुकड़े को

बालक राज्य के झाबुआ जिले का रहने वाला था। उसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। यानी बच्चे के माता पिता उसे अंतिम बार दूर से ही देख सकेंगे। सामान्य मृत्यु की तरह अपने जिगर के टुकड़े को अंतिम बार कलेजे से नहीं लगा सकेंगे। कोरोना के कारण इतने कम उम्र के बच्चे की मृत्यु का यह संभवत: राज्य का पहला मामला है।

Eight year child dies of corona, indore eight year boy dies of corona, navpradesh,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *