संपादकीय: डबल इंजन सरकार के आठ माह
Eight months of double engine government: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का आठ माह का कार्यकाल पूरा हो गया है। इन आठ माह के अल्प कार्यकाल में ही साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने की जो पहल की है उसका लाभ प्रदेश को मिलने लगा है।
पारदर्शी प्रशासन के चलते जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। केन्द्र और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार होने का लाभ भी लोगों को मिलने लगा है।
डबल इंजन सरकार ने आठ माह के दौरान छत्तीसगढ़ को तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही राज्य सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर काम करना शुरू कर दिया था।
इसी का सुखद परिणाम है कि मात्र आठ माह के अल्प कार्यकाल में ही साय सरकार ने अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। अपने वादों को अमलीजामा पहनाते हुए साय सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी की ।
प्रदेश में 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई जो एक नया रिकॉर्ड है। यहीं नहीं बल्कि प्रदेश के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस का भी भुगतान किया गया।
जिससे किसानों में खुशहाली आई है। कृषि की दिशा और किसानों की दशा बदलने के लिए प्रदेश की साय सरकार लगातार भागीरथ प्रयास कर रही है।
महिलाओं के उत्थान और उनके सशक्तिकरण के लिए भी साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया है। जिससे प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए मिल रहे हैं।
इसी तरह प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मुहैया कराने की घोषणा पर भी अमल शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही आदिवासी बाहुल्य बस्तर के विकास के लिए भी नियद नेल्लानार योजना शुरू की गई है।
जिससे आदिवासी इलाकों के गांव गांव में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। आदिवासी बाहुल्य बस्तर में विकास की राह में बाधा पहुंचाने वाले नक्सलियों के खिलाफ भी अभियान तेज किया गया है। कुल मिलाकर साय सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देने में अग्रसर है।