छग के स्कूलों में अंडे देने पर नाराजगी, जैन मुनि व राज्यपाल बोलीं..

छग के स्कूलों में अंडे देने पर नाराजगी, जैन मुनि व राज्यपाल बोलीं..

egg in chhattisgarh school, jain muni acharya lokesh, disappointment, navpradesh,

egg in chhattisgarh school

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के स्कूलों (egg in chhattisgarh school) में अंडे दिए जाने की योजना पर जैन मुनि आचार्य लाेकेश (jain muni acharya lokesh) ने नाराजगी (disappointment) व्यक्त की है। शुक्रवार को रायपुर में आचार्य लाेकेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को स्कूलाें में अंडे (egg in chhattisgarh school) दिए जाने की योजना के बार में पुनर्विचार करना चाहिए।

आचार्य ने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि वह स्कूलों में अंडे की बजाय कोई दूसरी पौष्टिक चीज उपलब्ध कराएंं। आचार्य लाेकेश (acharya lokesh) ने यह बयान राज्यपाल अनुसुइया उईके व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में दिया है।

खबर यह भी है कि आचार्य की ओर से अंडों को लेकर जताई गई नाराजगी (disappointment) के बाद राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वे इस संबंध का प्रतिवेदन बनाकर दें। इस प्रतिवेदन को सरकार के पास भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल के तहत अंडा दिए जाने का फैसला किया है। जब यह फैसला लिया गया था प्रदेश के विभिन्न धार्मिक व आध्यात्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया था। विधानसभा मेंं भी इस मामले की गूंज सुनाई दी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *