CBSE : मार्च में होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा

CBSE : मार्च में होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा

Breaking: Change in Chhattisgarh Board Exam, see new order of Secretary

CG Board Exam

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने बोर्ड परिक्षाओं (exam) की समय-सारणी जारी (Schedule released) करने के साथ ही परीक्षा का पैर्टन भी तय कर लिया है। इस बार परीक्षार्थियों को आंसरशीट में केवल प्रश्रपत्र का सेट नंबर दर्ज कर हस्ताक्षर करना होगा।

CBSE 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 91.1% छात्र पास

बोर्ड (Bord) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 02 मार्च से प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षाओं (exam) का पैर्टन इस बार फिर से अलग होगा। पूर्व में उत्तरपुस्तिकाओं में बार कोर्ड चस्पा रहता था। इस बार बार कोड नहीं होगा, इसके स्थान पर परीक्षार्थियों को प्रश्रपत्र का सेट नंबर आसंरशीट में दर्ज कर अपना हस्ताक्षर करना होगा।

CTET Result घोषित, 5 लाख से ज्यादा पास, रिजल्ट के लिए ये रही लिंक

ज्ञात हो कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय सारणी तय कर दिया है। बोर्ड से जारी टाइम टेबल के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा 02 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी।

BIG Breaking : एससी, एसटी विद्यार्थियों की परीक्षा फीस 24 गुना बढ़ी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed