Education News : सरिता देवांगन को पीएचडी की उपाधि

Education News : सरिता देवांगन को पीएचडी की उपाधि

Education News: Sarita Devangan gets PhD degree

Education News

रायपुर/नवप्रदेश। Education News : MATS विश्वविद्यालय ने “रायपुर जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के घर के वातावरण का उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता और भावनात्मक परिपक्वता पर प्रभाव का अध्ययन” विषय पर शोध करने के लिए शिक्षा संकाय में सरिता देवांगन को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ संजीत कुमार तिवारी केनिर्देशन में पूर्ण किया। सरिता देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुमा विकासखण्ड धारसीवा में रसायन शास्त्र व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। श्रीमती देवांगन आर.बी.देवांगन डिप्टी कलेक्टर /एस.डी.एम. की धर्मपत्नी है तथा स्वर्गीय शेषनारायण देवांगन की पुत्री है।

You may have missed